LPG Price Cut: महंगाई से राहत, 31 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए अपने शहर के नए रेट
मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये कम होकर 1629 रुपये से 1598 रुपये हो गई है।
LPG Price Cut: जून महीना खत्म हो चुका है और आज से नए महीने जुलाई की शुरूआत हो चुकी है. नए महीने की शुरूआत के साथ ही लोग अपना बजट तैयार करने लग जाते हैं. जहां जून महीने में कई चीजों के दाम बढ़ने लोगों के घरेलू बजट पर असर पड़ा था वहीं जुलाई महीना महंगाई से थोड़ी राहत देने वाल है.
दरहसल, LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कमी देखने को मिली है. बता दे कि हर महीने की शुरुआत से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है, जिसके बाद कीमतों में बदलाव हो सकता है। कभी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ जाती है तो कभी इसकी कीमत कम भी हो जाती है. इस बार LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 30-31 रुपये की कमी आई है.
नए जारी रेट के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 30 रुपये स्सता होकर 1676 रुपये से 1646 रुपये हो गई है. वहीं मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये कम होकर 1629 रुपये से 1598 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये घटकर 1756 रुपये हो गई है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये हो गई है.
बता दे कि इस बार भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जानकारी दे दें कि आखिरी बार इसमें 9 मार्च 2024 को बदलाव किया गया था और रेट 100 रुपये कम किए गए थे. अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हो गई है.
1 जून 2023 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कंपनियों ने 30 अगस्त 2023 को 200 रुपये की भारी कटौती का ऐलान किया और फिर कीमत 903 रुपये पर आ गई. इसके बाद 9 मार्च 2024 को फिर से कंपनियों ने इसकी कीमत 100 रुपये कम कर दी.
(For More News Apart From LPG Cylinder price Cut Today news in hindi 1 July 2024, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)