डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 82.26 पर

Rozanaspokesman

देश

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर खुला।

photo

मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को तीन पैसे मजबूत होकर 82.26 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मंगलवार को कारोबार के दौरान रुपये में सीमित उतार-चढ़ाव देखा गया। इसका मुख्य कारण डॉलर सूचकांक का बढ़ना और एशियाई मुद्राओं के अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले गिरना रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.24 के उच्चस्तर तथा 82.33 के निचले स्तर तक आया। अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से पांच पैसे टूटकर 82.26 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 82.29 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 102.14 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत बढ़कर 85.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 68.36 अंक यानी 0.10 प्रतिशत गिरकर 66,459.31 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 701.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।