Boys are afraid of getting married : इस देश में शादी से डरने लगे है लड़के, कारण कर देंगे हैरान
शादी के रीति-रिवाज को देखकर वहां के लड़के शादी से डरने लगे है और शादी नहीं करना चाहते है.
Controversial Wedding Traditions: शादी किसी भी इंसान के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खुबसुरत पल होता है. कई बार तो लोग अपनी शादी में पुरी कमाई लगा देते है. शादी में रीति-रिवाज भी होते है जो इसे और खुबसुरत बनाते है. लेकिन जगहो पर ये रीति-रिवाज शादी करने वाले जोड़े को परेशान भी कर देते है. कई रीति-रिवाज लड़को के लिए तो कई लड़कियों के लिए होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के शादी के रीति-रिवाज को देखकर वहां के लड़के शादी से डरने लगे है और शादी नहीं करना चाहते है.
यह देश कोई और नहीं चीन है. ताजा मामला यहा के एक गांव का है जो दूल्हा शादी की रस्मों से परेशान हो गया. दरहसल, यहां एक दूल्हा अपनी दूल्हन को लेने के लिए निकला तो आधे रास्ते में ही कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को घेर लिया। उससे सिगरेट और पैसे मांगने लगा. यह देखकर वह घबरा गया उसे समझ में नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या हो रहा है.
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. साऊथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपॉर्ट के अनुसार यह मामला चीन के जियांगसु प्रांत के ताइझोउ गांव से सामने आया. दूल्हे की गाड़ी को घेरने वाला कोई और नहीं बल्कि कुछ बुजुर्ग थे और यह सब एक रीति-रिवाज का हिस्सा था. इस रश्म में दूल्हे को बुजुर्गों की मांगों को पुरा करना होता है। रश्म में एक लाल लिफाफे में सिगरेट, पैसे रखकर देना होता है. अगर दूल्हा बुजुर्गों को खुश नहीं कर पाता है तो उसे दूल्हन से मिलने में देरी झेलनी पड़ती है. कई बार तो ये रास्ते से हटते ही नहीं है.
बता दें कि इस प्रथा को मंदारिन में लान मेन के नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब है 'दरवाजा बंद करना' इसके आलावा दूलहन के रिस्तेदार भी दूल्हे से अजीबो-गरीब काम करवाते हैं. यहां दूल्हनों के लिए भी कुछ रीति-रिवाज काफी मुश्किलों भरा होता है.