LPG Cylinder Price Hike: दिवाली से पहले महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमतों में हुआ तगड़ा इजाफा
पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
LPG Cylinder Price Hike news today in hindi: नवंबर का महीना त्योहारी सीजन को लेकर आया है. नवंबर महीना आम लोगों की बजट को बिगाड़ सकता है. नए महीने की शुरुआत एक झटके साथ हुई है. दरहसल, एलपीजी सिलेंडर (LPG Price Hike) मंहगाई की चपेट में आ गया है. दिवाली और करवा चौथ के त्योहार पर एलपीजी सिलेंडर के दाम ने लोगों को झटका दिया है. पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
1 नवंबर 2023 यानी आज से 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि, वहीं 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम वही रहेंगे।
महानगरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
-राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,833 रुपये में मिलेगा
-मुंबई में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा
-कोलकाता में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1943.00 रुपये में मिलेगा
-चेन्नई में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर1999.50 रुपये में मिलेगा
सोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं
बता दें कि 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकार ने राहत बरकरार रखी है. इसकी कीमतों में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं रक्षाबंधन से पहले अगस्त महीने में सरकार ने इनकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी और आम लोगों को बड़ा उपहार दिया था.फिलहाल, 14.2 किलो वाला LPG Cylinder गाजधानी दिल्ली में 903 रुपये मिल रहा है. वहीं अन्य महानगरों में इसकी कीमतों की बात करें तो कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है.