Covid-19 new variant JN.1 Update: देश में सामने आए कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 के डराने वाले मामले

देश

, देश में अभी तक कोविड-19 के नए सब वेरिएंट JN.1 के कुल 263 मामले सामने आए हैं ...

Covid-19 new variant JN.1 Update

Covid-19 new variant JN.1 Update:  देश में कोविड 19 एक बार फिर लौट आया है. रोज इसके नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 ने के मामले भी देश में चिंता का  विषय बनता जा रहा है. विदेशो की तरह भारत में भी इसके मामले लागातार बढ़ रहे हैं. 

इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 के नए सब वेरिएंट JN.1 के कुल 263 मामले सामने आए हैं जिनमें से करीब आधे मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। अभी तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वायरस के जेएन.1 उप स्वरूप की उपस्थिति पायी गयी है।

आईएनएसएसीओजी के अनुसार, इन राज्यों में केरल (133), गोवा (51), गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा (1) हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में देश में दर्ज किए गए कोविड के 239 मामलों में जेएन.1 पाया गया है जबकि नवंबर में ऐसे 24 मामले सामने आए थे।

To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.  

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 को इसके तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है लेकिन साथ ही सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका है। हालांकि, हाल के सप्ताहों में कई देशों से जेएन.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

केंद्र ने देश में कोविड-19 के मामलों और जेएन.1 उप स्वरूप पाए जाने की संख्या में वृद्धि के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,565 है।

(For more news apart from Covid-19 new variant JN.1 Update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)