DTC ड्राइवरों की हालत पर राहुल गांधी ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, कहा- नागरिक पक्के, लेकिन नौकरियां कच्ची क्यों?
राहुल गांधी लगातार हर वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं।
Rahul Gandhi met with DTC drivers news in Hindi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बस कर्मचारियों की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि डीटीसी बस चालक भारी मन से पूछ रहे हैं कि अगर "हम नागरिक पक्के तो हमारी नौकरी कच्ची क्यों!".
राहुल गांधी लगातार हर वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं। कभी उनकी मुलाकात किसी मोची से होती दिखती है तो कभी उनकी मुलाकात किसी कुली से होती है। पिछले हफ्ते उन्होंने दिल्ली में डीटीसी बस ड्राइवरों से मुलाकात की थी. इस बीच उन्होंने ड्राइवरों के साथ-साथ कंडक्टरों से भी बातचीत की। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह उनसे चर्चा करते और उनका हाल जानते नजर आ रहे हैं। राहुल ने डीटीसी बस में भी सफर किया और कंडक्टरों से उनकी समस्याएं जानीं.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक सुखद बस यात्रा के अनुभव के साथ DTC कर्मचारियों से संवाद कर उनके दिनचर्या और समस्याओं की जानकारी ली। न सामाजिक सुरक्षा, न स्थिर आय और न की स्थाई नौकरी - Contractual मजदूरी ने एक बड़ी ज़िम्मेदारी के काम को मजबूरी के मुकाम पर पहुंचा दिया है।
राहुल गांधी ने कहा कि जहां drivers और conductors अनिश्चितताओं के अंधेरों में जीने पर विवश हैं, वहीं यात्रियों की सुरक्षा में निरंतर तैनात होमगार्ड्स 6 महीनों से वेतनहीन हैं। इस उपेक्षा से त्रस्त, देश भर के सरकारी कर्मचारियों की तरह DTC वर्कर्स भी लगातार निजीकरण के डर के साए में जी रहे हैं। ये वो लोग हैं जो भारत को चलाते हैं, प्रतिदिन लाखों यात्रियों के सफर को सुगम बनाते हैं - मगर समर्पण के बदले उन्हें कुछ मिला है तो सिर्फ अन्याय।
उन्होंने कहा, "मांगें स्पष्ट हैं - "समान काम, समान वेतन, पूरा न्याय! वो भारी मन और दुखी दिल से सरकार से पूछ रहे हैं, "हम नागरिक पक्के तो नौकरी कच्ची क्यों!"
(For more news apart from Rahul Gandhi met with DTC drivers news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)