GST Revenue: सरकार को GST से मिली बड़ी आय, सरकारी खजाने में आया इतना पैसा

Rozanaspokesman

देश

सरकार ने सितंबर महीने का जीएसटी कलेक्शन का डेटा पेश कर दिया है.

Total GST collection last month was Rs 1.73 lakh crore news in hindi

GST Revenue Total GST collection last month was Rs 1.73 lakh crore latest News in Hindi: जीएसटी से सरकार लगातार पैसा कमा रही है. यह आमदनी भी लगातार बढ़ रही है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने सितंबर में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में जीएसटी से 6.5 प्रतिशत अधिक संग्रह किया। हालांकि, अगस्त महीने की तुलना में यह आंकड़ा कम है। पूरे मामले पर नजर डालें तो सरकार ने साल के 9 महीनों में जीएसटी से 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जो कि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था. 

सरकार ने सितंबर महीने का जीएसटी कलेक्शन का डेटा पेश कर दिया है. सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.73 लाख करोड़ रुपये देखने को मिला है. पिछले साल इसी महीने में सरकार ने 1.63 लाख करोड़ रुपये जीएसटी के तौर पर जुटाए थे. 

डाटा के अनुसार, पिछले तीन सालों में ऐसा दूसरी बार है जब जीएसटी संग्रह की बढ़ोतरी दर इकाई अंक में रही है। इससे पहले इस साल जून में जीएसटी संग्रह की बढ़ोतरी दर 7.7 प्रतिशत थी। सितंबर में बढ़ोतरी दर कम होने से चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में जीएसटी का औसत संग्रह 1.77 लाख करोड़ का रहा जबकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का औसत संग्रह 1.86 लाख करोड़ रुपये था।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में जीएसटी संग्रह 10,87,095 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.95 प्रतिशत अधिक है। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर में सीजीएसटी का कुल संग्रह 31,422 करोड़, एसजीएसटी का 39,283 करोड़, आइजीएसटी का 90,594 करोड़ रहा। सेस के मद में 11,941 करोड़ रुपये वसूले गए।

(For more news apart from Total GST collection last month was Rs 1.73 lakh crore latestNews in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)