महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर PM मोदी ने राजघाट पर दी श्रद्धांजलि, लाल बहादुर शास्त्री को भी किया याद

Rozanaspokesman

देश

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on his 156th birth anniversary news in hindi

Mahatma Gandhi Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती पर राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने बापू के आदर्शों और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग को याद किया। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी जयंती भी इसी दिन है। यह कार्यक्रम राजघाट पर आयोजित हुआ, जहां महात्मा गांधी की समाधि  है। (PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on his 156th birth anniversary news in hindi) 

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "गांधी जयंती, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी. उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं." 

उन्होंने महात्मा गांधी की शख्सियत पर बात करते हुए आगे कहा कि वे सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने के अनिवार्य साधन मानते थे. हम एक विकसित भारत के निर्माण के अपने अभियान में उनके बताए मार्ग पर चलते रहेंगे."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया, जिनकी जयंती भी 2 अक्टूबर को होती है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे, जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को मज़बूती प्रदान की."

नरेंद्र मोदी ने लिखा कि लाल बहादुर शास्त्री अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई के प्रतीक थे. 'जय जवान जय किसान' के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई. वे हमें एक मज़बूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रयास में निरंतर प्रेरित करते रहते हैं.

(For more news apart from PM Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on his 156th birth anniversary news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)