COVID-19 Update: देश में सामने आए कोविड-19 के 159 नए मामले

देश

उपचाराधीन मरीजों में अधिकतर (करीब 92 प्रतिशत) अपने घर में पृथक-वास में हैं।

159 new cases of COVID-19 reported in the country

COVID-19 Update News: भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,400 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में केरल में कोविड-19 के संक्रमण से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दैनिक मामलों की संख्या पांच दिसंबर तक कम होकर दो अंकों में सिमट गई थी, लेकिन वायरस के नए स्वरूप के उभरने और ठंड की स्थिति के कारण मामलों में वृद्धि देखी गई। पांच दिसंबर के बाद 31 दिसंबर, 2023 को कोविड-19 के सर्वाधिक 841 नए मामले सामने आए थे जो मई 2021 में महामारी के चरम के दौरान के दैनिक मामलों का 0.2 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में अधिकतर (करीब 92 प्रतिशत) अपने घर में पृथक-वास में हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘वर्तमान आंकड़े से यह पता चलता है कि वायरस के जेएन.1 स्वरूप से न तो मामलों में तीव्र वृद्धि हो रही है और न ही इसके कारण मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने या मृत्युदर में इजाफा हो रहा है। भारत में पूर्व में कोविड-19 की तीन लहरें देखी गई हैं, जिसमें से अप्रैल-जून 2021 की ‘डेल्टा लहर’ के दौरान कोविड-19 के रोजाना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले अत्यधिक दर्ज किए गए थे।

महामारी के चरम के दौरान सात मई, 2021 को कोविड-19 के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 3,915 लोगों की मौत हुई थी। महामारी की 2020 में शुरुआत के बाद से देशभर में करीब चार वर्षों में कोविड से 4.5 करोड़ लोग संक्रमित हुए और इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है और ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

(For more news apart from COVID-19 Update News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)