Indian oil ने लॉन्च किया मैट्रिमोनियल पोर्टल, अब कर्मचारी कंपनी में ही ढूंढ सकेंगे अपना जीवनसाथी

Rozanaspokesman

देश

इंडियन ऑयल की इस नई सर्विस का नाम IOCians2gether है।

Indian oil launches matrimonial portal,

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अब अपने कर्मचारियों की शादी का जिम्मा अपने ही कंधो पर खुद उठा लिया है। दरहसल इंडियन ऑयल ने  खुद का एक मैट्रिमोनियल पोर्टल लॉन्च किया है, ताकि कंपनी में काम करने वाले लोग वहां काम करने वाले लोगों में से अपना जीवनसाथी चुन सकें। कंपनी का यह प्रयास सफल भी होता दिख रहा है।  जी हाँ कंपनी के  इस सर्विस के जरिए कंपनी के दो कर्मचारियों ने 24 फरवरी को शादी कर ली है ।

इंडियन ऑयल की इस नई सर्विस का नाम IOCians2gether है। इस सर्विस के जरिए कंपनी के दो कर्मचारियों सीमा यादव और तरुण बंसल ने शादी कर ली है। बात दें कि सीमा और तरुण कंपनी की नई सर्विस के जरिए शादी करने वाले पहले कपल हैं। शादी में आईओसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्रीकांत माधव वैद्य भी मौजूद थे। उन्होंने शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं तरुण और सीमा के मिलन को देखकर बहुत रोमांचित था। हमारे प्लेटफॉर्म 'IOCians2gether' के जरिए अपना जीवनसाथी पाने वाला यह पहला कपल है। आपको जीवन भर खुशियों की कामना।