PM Kisan Samman: सरकार जल्द जारी करेगी 17वीं किस्त, ना करें ये गलती नहीं तो लाभ से रह जाएंगे वंचित
सरकार जब भी कोई योजना शुरू करती है, तो उसके लिए एक पात्रता सूची जारी करती है। इसके मुताबिक, ही लोग पात्र और अपात्र माने जाते हैं।
PM Kisan Samman Yojana: सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करेगी. ये किसानों के लिए बनाई गई योजना है, जिसमें किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। वहीं कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि कई किसानों की किस्त अटक जाती है या उनतक नहीं पहुंचती है. तो चलिए जानते हैं कि ये क्यों होता है और ये किसान कौन होते हैं?
बता दें कि सरकार जब भी कोई योजना शुरू करती है, तो उसके लिए एक पात्रता सूची जारी करती है। इसके मुताबिक, ही लोग पात्र और अपात्र माने जाते हैं।
-अगर आप .योजना के लिए अपात्र है फिर भी गलत तरीके से आवेदन करते हैं तो आपका आवेदन रद्द किया जाता है. जिसके बाद आपको किस्त नहीं मिल पाती है. बता दें कि ऐसे किसानों की पहचान की जा रही है, जो गलत तरीके से योजना से जुड़े हुए हैं।
-जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है या आगे भी नहीं करवाएंगे। उनकी किस्त भी अटकती है. अगर आप किस्त का लाभ पाना चाहते है तो किसान ई-केवाईसी करवाएं।
-जिन किसानों ने लैंड सिडिंग नहीं करवाई है, उन किसानों की भी किस्त अटकती है। नियमों के तहत योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ये काम करवाना बेहद जरूरी है। तभी आप इसका लाभ उठा पाएंगे.
-जिन किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है उनकी किस्त भी अटकती है.
-अगर आपने आवेदन फॉर्म गलत भरा है तो भी आपकी किस्त भी अटकती है.
-आपके द्वारा दिया गया आधार नंबर अगर गलत है तो भी आपकी किस्त भी अटकती है.
-आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है आदि तो ऐसी स्थिति में भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
(For more Punjabi news apart from PM Kisan Samman Nidhi Yojana news For Which Farmers The 17th Installment May Get Stuck News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)