Waqf Bill in Rajya Sabha: किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में पेश किया वक्फ बिल
किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ विधेयक पेश किया.
Kiren Rijiju tables Waqf Bill in Rajya Sabha Breaking News In Hindi
Kiren Rijiju tables Waqf Bill in Rajya Sabha Breaking News In Hindi: किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ विधेयक पेश किया, कहा कि सभी हितधारकों से बातचीत के बाद इसे पेश किया गया.
बता दे कि वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में पास हो गया है। लोकसभा में बुधवार को 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। रात 2 बजे हुई वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है।
(For More News Apart From Kiren Rijiju tables Waqf Bill in Rajya Sabha Breaking News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)