ओडिशा रेल हादसा: 'ट्रेन में नहीं लगा था एंटी कोलेजन डिवाइस, इसलिए हुआ हादसा' ममता बनर्जी ने उठाए सवाल

Rozanaspokesman

देश

गर एंटी-कोलेजन डिवाइस लगाई जाती तो यह हादसा नहीं होता।"- ममता बनर्जी

Mamta Banerjee raised questions

बालासोर: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल सवाल उठाया है. घटना स्थल पर पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि अगर ट्रेन में Anti Collision Device (टक्कर रोधी उपकरण) होता तो यह हादसा नहीं होता.

ममता बनर्जी ने कहा, 'जब मैं मंत्री थी तो मैंने एंटी-कोलेजन डिवाइस तैयार करवाया था, जिसका मकसद दो ट्रेनों को एक लाइन में रोकना था.' उन्होंने कहा, "रेल मंत्री भी यहां हैं, अगर एंटी-कोलेजन डिवाइस लगाई जाती तो यह हादसा नहीं होता।"

ममता बनर्जी जिस वक्त मीडिया से बात कर रही थीं, उस वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वहां मौजूद थे. ममता बनर्जी ने कहा कि अब रेलवे को 'विशेष ट्रीटमेंट' नहीं मिल रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'रेलवे को विशेष तवज्जो दी जानी चाहिए। अब रेलवे के लिए बजट नहीं है। ऐसा लगता है कि रेलवे में समन्वय की कमी है।”

उन्होंने बालासोर हादसे को सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा बताते हुए कहा कि इस हादसे में मरने वाले पश्चिम बंगाल के लोगों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य पूरा होने तक पश्चिम बंगाल सरकार रेलवे और ओडिशा सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.