Weather Update : 22 राज्यों में बारिश होने के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rozanaspokesman

देश

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के जिन हिस्सों में अभी तक बारिश नहीं हुई, वहां भी मानसून दस्तक दे सकती है. 

Weather Update: Rain expected in 22 states, IMD issues alert

New Delhi: देश में इस बार समय पहले ही मानसून ने दस्तक दी है और अपना कहर बरपा रही है. मैदानी क्षेत्र में जलभराव और पहाड़ों में लैंडस्लाइड की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं आज IMD ने देश के 22 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली एनसीआर में आज आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है.  अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 35.7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. राजधानी में 4 जुलाई से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिससे लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी.

बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

वहीं, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के जिन हिस्सों में अभी तक बारिश नहीं हुई, वहां भी मानसून दस्तक दे सकती है. 

IMD के अनुसार आज देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं.

बता दें कि बिहार, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, मणिपुर, गांगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड,  मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में तेज हवाओं के साथ जमकर बादल बरसेंगे. 

वहीं साउथ में अगले 5 दिनों तक हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.