'संविधान की कॉपी लेकर कूदने वालों ने संविधान दिवस का विरोध किया', पीएम मोदी का विपक्ष पर आरोप

देश

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि संविधान की प्रति हाथ में लेकर ‘घूमने वाले’ लोगों ने संविधान दिवस मनाए जाने के फैसले भी विरोध किया था।

PM Modi allegation on opposition on Constitution Day in Rajya Sabha today news

PM Modi allegation on opposition on Constitution Day News: 26 जनवरी को संविधान दिवस मनाए जाने के फैसले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि संविधान की प्रति हाथ में लेकर ‘घूमने वाले’ लोगों ने इसका भी विरोध किया था।

प्रधानमंत्री ने कल लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में अपना भाषण दिया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने 26 जनवरी को संविधान दिवस मनाए जाने के फैसले का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर हमला किया. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि संविधान की प्रति हाथ में लेकर ‘घूमने वाले’ लोगों ने संविधान दिवस मनाए जाने के फैसले भी विरोध किया था।

पीएम मोदी के भाषण के दौरान कहा कि मैं हैरान हुं कि जब मैनें 26 नवंबर को संविधान दिवस के रुप में मनाने का फैसला किया तो आज जो लोग संविधान की प्रति हाथ में लेकर कूदते रहते हैं, दुनिया में लहराते रहते हैं, उन लोगों ने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है फिर संविधान दिवस क्यों मनाएं? 

पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद चिल्लाने लगे और राज्यसभा से वॉकआउट कर गए. सदन में मौजूद विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर आपत्ति जताई और आसन से अपना पक्ष रखने का आग्रह किया। हालांकि सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरु कर दी.

10 साल में किसानों के लिए कई काम किए: पीएम मोदी

हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारी खेती हर तरह से लाभकारी हो गई है. किसानों को फायदा हुआ है. हमने कई तरह से किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। पिछले 10 सालों में किसानों के लिए कई काम किए हैं. किसानों को फसली ऋण दिया गया है। फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई। कम कीमत पर खाद उपलब्ध करायी गयी. छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए। पहले किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना मुश्किल था. फसल बीमा योजना से सभी किसानों को लाभ हुआ। पहले छोटे किसानों को लाभ नहीं मिलता था.

(For More News Apart from ' PM Modi allegation on opposition on Constitution Day in Rajya Sabha today news, Stay Tuned To Rozana Spokesman)