Hema Malini News: रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से भड़की हेमा मालिनी, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
उन्होंने कहा कि निशाना उन्हीं लोगों को बनाया जाता है जो नाम वाले होते हैं।
Hema Malini News: मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की अपने प्रति कथित अभद्र टिप्पणी का जवाब देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि निशाना उन्हीं लोगों को बनाया जाता है जो नाम वाले होते हैं।
मथुरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचीं हेमा मालिनी ने संवाददाताओं से बातचीत में सुरजेवाला के कथित आपत्तिजनक बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''टारगेट उन्हीं लोगों को किया जाता है जो नाम वाले लोग हैं। जिनका नाम नहीं है उनको टारगेट करके फायदा क्या होगा?''उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि उन्हें नहीं मालूम, कि कांग्रेस नेतृत्व ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता? उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीखना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजेवाला ने हरियाणा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए हेमा मालिनी को लेकर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सुरजेवाला का वह कथित वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी आलोचना की है।
इस बीच सुरजेवाला के बयान पर हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हेमा मालिनी ने कहा, 'निशाना उन्हीं लोगों को बनाया जाता है जो नाम वाले होते हैं। 'उनका काम कहना है. अगर विरोधी होंगे तो मेरे लिए अच्छा तो नहीं बोलेंगे. उन्हें बोलने दीजिए. जनता मेरे साथ है और मुझे उनके बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता. विपक्ष का काम सिर्फ बयानबाजी है.
रणदीप सुरजेवाला ने दी सफाई
वहीं कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भाजपा की IT Cell ने झूठ फैलाने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी से संबंधित टिप्पणी वाले उनके वीडियो में काट-छांट की। उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं।
सुरजेवाला ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘ भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ को काट-छांट, तोड़-मरोड़ करने, फ़र्ज़ी-झूठी बातें फ़ैलाने की आदत बन गई है, ताकि वह रोज़ मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को ख़त्म करने की साज़िश से देशवासियों का ध्यान भटका सके।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरा वीडियो सुनिए। मैंने कहा कि हम तो हेमा मालिनी जी का भी बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि धर्मेंद्र जी से उनका विवाह हुआ है, वह बहू हैं हमारी।’’
सुरजेवाला का ट्वीट