सिक्किम में अचानक बाढ़: एनडीआरएफ की तीन टीम तैनात, सात लोग बचाए गए

Rozanaspokesman

देश

प्रवक्ता ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम रस्सियां, सीढ़ियां और अन्य आवश्यक उपकरण ले जा रही हैं।

photo

New Delhi: सिक्किम के ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने के कारण तीस्ता नदी क्षेत्र में आई अचानक बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीम को तैनात किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बल ने अब तक सात लोगों को बचाया है।

संघीय आकस्मिक बल के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा कि उन्होंने इस कार्य के लिए एक टीम को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में और दो अन्य टीम को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में तैनात किया है। प्रवक्ता ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम रस्सियां, सीढ़ियां और अन्य आवश्यक उपकरण ले जा रही हैं।

इसके पहले दिन में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने के कारण आई अचानक बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 23 सैन्यकर्मी बह गये। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई।