शत्रुघ्न सिन्हा ने की राहुल गांधी की प्रशंसा, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से इन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की

Rozanaspokesman

देश

मुझे लगता है कि राहुल की यात्रा अगले लोकसभा चुनाव में संसद में कांग्रेस की सीटों की संख्या दोगुनी करने में मदद करेगी।’’

Shatrughan Sinha praised Rahul Gandh

कोलकाता- तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है। सिन्हा ने एक इंटररव्यू में कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुआ राहुल का 3,570 किलोमीटर लंबा मार्च कांग्रेस को 2024 के लोकसभा चुनाव में उसकी सीटों की संख्या को दोगुनी करने में मदद करेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी के करिश्मे ने काम करना शुरू कर दिया है और उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। मुझे लगता है कि राहुल की यात्रा अगले लोकसभा चुनाव में संसद में कांग्रेस की सीटों की संख्या दोगुनी करने में मदद करेगी।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘यह सही मायने में यात्रा है क्योंकि राहुल गांधी चल रहे हैं और भाजपा नेताओं की तरह ‘रथ यात्रा’ नहीं कर रहे। उनके समर्थन में लाखों लोग आ रहे हैं। उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है। लोगों ने उन्हें नेता के रूप में स्वीकार किया है। वो लोग भी गलत साबित हो गये हैं जिन्होंने उनका ‘पप्पू’ कहकर मजाक उड़ाया और उन्हें गंभीरता से नहीं लिया।’’

अभिनय से राजनीति में आए सिन्हा ने इस साल अप्रैल में हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर आसनसोल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले वह 2019 में भाजपा से कांग्रेस में गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन अगर उनमें दम है तो इसी तरह पैदल यात्रा करके दिखाएं। अगले चुनाव में राहुल गांधी का जादू काम करेगा। ऐसा मुझे लगता है और मैं ऐसा होते देखना चाहता हूं।’’ गुजरात चुनाव के संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या तो ‘किंगमेकर’ बनकर उभरेंगे या खुद ‘राजा बन जाएंगे।’

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में भगवा खेमे में हलचल मची है। भाजपा हर बार हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे को नहीं भुना सकती। केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग करके मास्टरस्ट्रोक खेला है।’’

केजरीवाल ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि देश की प्रगति के लिए नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर छापी जाएं। सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा इस तरह काम करती थी कि मानो ‘राजनीति में हिंदुत्व की पाठशाला’ की मास्टर हो लेकिन केजरीवाल अब उस पाठशाला के हैडमास्टर हैं। भाजपा से न उगलते बन रहा है और न निगलते।’’

तृणमूल कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में तस्वीर बदलने वाली साबित होंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के रिश्तों में सुधार होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में कुछ भी आखिरी नहीं होता है। आज संबंध खराब होने का यह मतलब नहीं है कि ये कल सुधरेंगे नहीं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अगर बड़े विपक्षी दल साथ आते हैं तो देश की राजनीतिक स्थिति पूरी तरह अलग होगी।’’

उन्होंने कहा कि हर चुनाव में यह सवाल उठता है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। सिन्हा ने कहा, ‘‘ इसका फैसला संख्या और जनादेश पर होगा। देश कभी नहीं रुकता, सरकारें बदलती रहती हैं, नया नेतृत्व आता है।’’

सिन्हा ने आसनसोल में पिछले हफ्ते उनके ‘लापता’ होने संबंधी पोस्टर लगाये जाने पर परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग अब तक उपचुनाव में हार नहीं पचा पाए हैं, वे ही इसके पीछे हैं। मैं दुर्गा पूजा में अपने संसदीय क्षेत्र में था और पिछले सप्ताह तक यहां रहा। मैं छठ भी आसनसोल में मना रहा हूं। मैं नियमित रूप से आसनसोल जाता रहा हूं।’’