SIR 2.O: आज से देश में शुरू हो रहा SIR का दूसरा चरण, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिल
अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
SIR 2.O Latest News in Hindi: देश के 12 राज्यों में आज से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसमें लगभग 51 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना और सभी योग्य मतदाताओं के नाम उसमें जोड़ना है। पिछली बार वोटर लिस्ट का अद्यतन साल 2002 से 2024 के बीच किया गया था। इस बार की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक विवाद भी सामने आया है — तमिलनाडु में डीएमके पार्टी ने SIR पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। (The second phase of SIR begins today with 51 crore voters participating news in hindi)
भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर 2025 को देशभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू करने की घोषणा की थी। यह प्रक्रिया आज से 4 दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 9 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
यह अभियान 9 राज्यों — उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल — तथा 3 केंद्र शासित प्रदेशों— अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप और पुडुचेरी — में चलाया जाएगा। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। असम में SIR प्रक्रिया बाद में कराई जाएगी।
विपक्ष ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख
सघन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट में रोक लगाने की याचिका दायर की है और चुनाव आयोग पर मतदाताओं के नाम हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC)ने भी SIR का खुलकर विरोध किया है। ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ एक मार्च निकालने की घोषणा की है, जबकि TMC ने भाजपा पर “प्रेशर पॉलिटिक्स”अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि SIR और NRC के नाम पर लोगों में डर फैलाया जा रहा है।
आज, यानी मंगलवार से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो रही है, जो 7 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। इस अभियान से पहले, 28 अक्टूबर से 3 नवंबरके बीच सभी 12 राज्यों के बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO)और रिटर्निंग ऑफिसरों (RO)को प्रशिक्षण दिया गया तथा आवश्यक सामग्री वितरित की गई थी।
9 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी, जिस पर लोग अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे, साथ ही नाम जोड़ने या हटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद, 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
SIR के लिए क्या-क्या चाहिए?
SIR करने के लिए जब BLO घर आएंगे तो वेरिफिकेशन के लिए उन्हें यह 13 डॉक्यूमेंट दिखाए जा सकते हैं- जन्म प्रमाण-पत्र, 10वीं का परीक्षा प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट, सरकारी जमीन/मकान के कागजात, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, सरकारी नौकरी आईडी या पेंशन ऑर्डर, परिवार रजिस्टर की प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, MNREGA जॉब कार्ड।
(For more news apart from The second phase of SIR begins today with 51 crore voters participating news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)