पहलवानों के पक्ष में उतरे किसान संगठन, 7 मई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Rozanaspokesman

देश

7 मई को हजारों महिलाएं जंतर मंतर पहुंचेंगी।

announced protest on May 7 at Jantar Mantar

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसानों ने पहलवानों के धरने में शामिल होने के एक दिन बाद, पंजाब के सबसे बड़े किसान संघ भारती किसान यूनियन (उगराहां) ने घोषणा की कि 7 मई को हजारों महिलाएं जंतर मंतर पहुंचेंगी।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा है कि शांतिपूर्ण धरने पर बैठी महिला पहलवानों को पहले पीटा गया और अब पुलिस ने उनके हकों को दबाने के लिए मोर्चाबंदी कर दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तानाशाही फैसले के खिलाफ महिला किसान नेताओं का कारवां छह मई को दिल्ली के लिए रवाना होगा.

उगराहां ने कहा कि 7 मई को महिला नेता हरिंदर कौर बिंदु और कुलदीप कौर के नेतृत्व में जंतर-मंतर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा बीकेयू महिला कैडर 11, 12 और 13 मई को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन करेंगी।

उनकी मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और घायल खिलाड़ियों को मुफ्त सरकारी इलाज दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।