शिक्षक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं: अमित शाह
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
New Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे शिक्षक समुदाय को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे बच्चों को सामर्थ्यवान बनाकर एक सुदृढ़ समाज की संरचना व एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं।
पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
शाह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षक बच्चों में सिर्फ ज्ञान व नैतिक आदर्शों को ही संचारित नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें सामर्थ्यवान बनाकर एक सुदृढ़ समाज की संरचना व एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं।’’
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और सभी शिक्षकों को 'शिक्षक दिवस' की शुभकामनाएं देता हूं।’’