Sikkim Floods: सिक्किम में बाढ़ से 14 लोगों की मौत

Rozanaspokesman

देश

इस त्रासदी में सेना के 23 जवान भी गायब हो गए हैं.

photo

Sikkim Flash Floods : सिक्किम के ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने के कारण तीस्ता नदी क्षेत्र में आई बाढ़ ने राज्य में तबाही मचा दी है. ल्होनक झील का लगभग 65 फीसदी (165 हेक्टेयर) हिस्सा बादल फटने की वजह से खत्म हो गया है. सिक्किम सरकार ने बताया है कि  बाढ़ की वजह से 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 102 लोग लापता हो गए हैं. इसके अलावा 26 लोग घायल भी हुए हैं. लापता हुए लोगों की तलाश जारी है. भारतीय सेना और बचाव कर्मी लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. 

बता दें कि इस त्रासदी में सेना के 23 जवान भी गायब हो गए हैं. भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों ने जवानों को ढूंढने के लिए संयुक्त बचाव अभियान चलाया हुआ है.