जनगणना में और हो सकती है देरी : अधिकारी
New Delhi : देश में जनगणना की कवायद को कम से कम 30 सितंबर के लिए फिर टाल दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Census may be delayed further: Officials
New Delhi : देश में जनगणना की कवायद को कम से कम 30 सितंबर के लिए फिर टाल दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जनगणना के तहत, आवासों की सूची बनाना और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी को अद्यतन करने का काम पहले एक अप्रैल से 30 सितंबर 2020 तक करना तय था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। भारत के जनगणना आयुक्त और महापंजीयक कार्यालय ने सभी राज्यों को भेजे पत्र में इसकी तिथि बढ़ाने की जानकारी दी।