Rahul Gandhi Video: 'राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ता को खिलाया कुत्ते वाला बिस्किट...' BJP ने Video शेयर कर लगाया आरोप
वीडियो को शेयर कर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
Rahul Gandhi Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक कुत्ते को बिस्किट खिलाते नजर आ रहे हैं और वहीं बिस्किट वो अपने पार्टी कार्यकर्ता को भी दे रहे हैं. अब इस वीडियो को शेयर कर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि भारत जोड़ो न्यान यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कुत्ते की थाली से बिस्किट उठाकर कांग्रेस नेता को दिया. ऐसा दावा बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है.
वीडियो के साथ शेयर किए गए पोस्ट में अमित मालवीय ने लिखा, 'अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया। जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।'
वीडियो को लेकर बीजेपी नेता पल्लवी सीटी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अब राजकुमार ने कुत्ते द्वारा ठुकराए गए बिस्किट पार्टी कार्यकर्ता को दे दिए हैं. वह पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं का बहुत सम्मान करते हैं। पल्लवी सीटी ने उस दिन को भी याद किया जब राहुल गांधी ने हिमंत बिस्वा सरमा को उसी प्लेट से बिस्कुट पेश किया था जिसमें उनका पालतू कुत्ता खाता था। स्पोक्समैन इस वीडियो का समर्थन नहीं करता है.
इसके साथ ही बता दें कि इस वीडियो पर राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "इसमें एक मसला है? जब उस कुत्ते को मेरे पास लाया गया तो वह पूरी तरह से घबराया हुआ था. वह कांप रहा था. मैंने उसे खाने के लिए बिस्किट दिया, उसने नहीं खाया तो मैंने बिस्किट कार्यकर्ता को दे दिया और कहा, "भाई, खुद खिला दो. बाद में कुत्ते ने वह बिस्किट खा लिया. कुत्तों ने बीजेपी वालों का क्या बिगाड़ा है?"