Anmol Kwatra News: अगर कंगना रनौत चंडीगढ़ से चुनाव लड़ती हैं तो मैं उनके खिलाफ खड़ा होऊंगा: अनमोल क्वात्रा

देश

अनमोल क्वात्रा ने कहा कि वह न तो बीजेपी के खिलाफ हैं और न ही कांग्रेस के लेकिन कंगना रनौत ने सिखों की छवि को लेकर बेहद गलत बयान दिया है.

If Kangana Ranaut contests from Chandigarh, I will stand against her: Anmol Kwatra

Anmol Kwatra News: सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल क्वात्रा ने अपने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा है कि अगर कंगना रनौत लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से चुनाव लड़ती हैं तो वह उनके खिलाफ खड़े होंगे. अनमोल क्वात्रा ने कहा कि वह न तो बीजेपी के खिलाफ हैं और न ही कांग्रेस के लेकिन कंगना रनौत ने सिखों की छवि को लेकर बेहद गलत बयान दिया है. इसके अलावा कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान किसान पत्नियों को लेकर भी विवादित बयान दिया था.

उन्होंने कहा, ''मैं खुद सनातन परिवार से हूं लेकिन कंगना ने सिखों की छवि के बारे में बहुत गलत बात कही है. पंजाब के माहौल को समझना चाहिए. मैं हिंदू होते हुए भी पंजाब में खुद को सबसे सुरक्षित महसूस करता हूं। ये बात देश को समझनी चाहिए''

इसी बीच उन्होंने पंजाबी सिंगर शुभ के गाने का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने परोक्ष रूप से कंगना पर व्यंग्य किया था. उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी को भी धर्म के नाम पर नहीं बंटा गया है, लेकिन राष्ट्रीय मीडिया में ऐसी खबरें सुनकर दुख होता है.
 

(For more  news apart from If Kangana Ranaut contests from Chandigarh, I will stand against her: Anmol Kwatra, stay tuned to Rozana Spokesman)