Top Countries with Highest Bicycle Usage: जानिए कौन सा देश चलाता है दुनिया में सबसे अधिक साइकिलें
World of Statistics द्वारा हालही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कई देशों में साइकिलों का बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है
Top Countries with Highest Bicycle Usage: दुनिया में एक अरब से अधिक साइकिलें हैं, जो कारों से दोगुनी हैं। साइकिलें 19वीं शताब्दी में पेश की गई और तब से उनका उपयोग कई चीजों के लिए किया जाता रहा है। जैसे- मनोरंजन, काम, सैन्य, खेल आदि। लेकिन आज हम बात करेंगे की दुनियाभर में कौन सा देश सबसे ज्यादा साइकिलों का इस्तेमाल करता हैं, वहीं किस देश में सबसे ज्यादा लोग साइकिलें चलाते है।
World of Statistics द्वारा हालही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कई देशों में साइकिलों का बड़े स्तर पर इस्तेमाल होता है। वहीं इस दौरान ये भी सामने आया है कि कई देशों में 50% से ज्यादा साइकिलों का इस्तेमाल होता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि साइकिल में किसी भी तरह के इंधन इस्तेमाल नहीं होता। वहीं इसके रोजाना इस्तेमाल से सेहत भी अच्छी बनी रहती है। वहीं हमारा वजन भी नियंत्रित रहता हैं।
वहीं World of Statistics के आंकड़ों के मुताबिक इस नीदरलैंड इस श्रेणी में पहले स्थान पर है। जहां के लोग सबसे ज्यादा साइकिल का उपयोग करते है। वहीं रिपोर्ट में सामने आया है कि नीदरलैंड में 84% लोग इसका इस्तेमाल करते है। जो की दुनियाभर में सबसे ज्यादा है।
वहीं इस स्थान में नीदरलैंड के बाद जर्मनी में 80% लोग साइकिल का इस्तेमाल करते है। उसके बाद तीसरे स्थान पर जापान में 78% लोग साइकिल का इस्तेमाल करते है। जिसके बाद थाईलैंड में 74% तो पोलैंड में 70% लोग अपने रोजमर्रा के लिए सबसे ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करते है।
70% से कम साइकिल का इस्तेमाल करने वाले देश
इस दौरान 70% से कम साइकिलों का इस्तेमाल करने वाले देशों में चीन के साथ भारत और कई बड़े देश शामिल है। जहां की आबादी अरबों में होने के बाद भी वहां साइकिल का इस्तेमाल काफी कम है। जिसमें चिली में 67%, वियतनाम में 67% , चीन और इंडोनेशिया में 65% के बाद इटली में 63%, दक्षिण कोरिया में 63% के बाद भारत में 62% लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं जो की दुनियाभर में 12वें स्थान पर है। भारत 12वें स्थान पर साइकिल का इस्तेमाल करने वाला देश है।
वहीं फ़्रांस में 59%, अर्जेंटीना में 56%, ब्राज़ील में 53%, अमेरिका में 53%, स्पेन में 51%, यूके में 50%, मेक्सिको में 49%, कोलंबिया में 42%, रूस में 42%, इजराइल में 40 %, बांग्लादेश में 39%, यूक्रेन में 36%, पाकिस्तान में 36%, वेनेजुएला में 35%, केन्या में 31%, ग्रीस में 27%, तुर्किये में 26%, फिलीपींस में 24%, नाइजीरिया में 22%,मिस्र में 18% साइकिलों का इस्तेमाल होता हैं
सबसे कम साइकिलों का इस्तेमाल
वहीं सबसे कम साइकिलों के इस्तेमाल करने वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका के बाद लेबनान और जॉर्डन देश शामिल है, जहां बेहद ही कम स्तर पर साइकिलों का इस्तेमाल होता है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका में 16%, लेबनान में 7%, जॉर्डन में 5% हैं।
(For more news apart from Top Countries with Highest Bicycle Usage News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)