कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, दूसरे दलों से आए इन तीन नेताओं को टिकट

Rozanaspokesman

देश

कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

Congress releases second list of 41 candidates for Karnataka,

 New Delhi: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जिनमें तीन ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल (एस) छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में कोलार विधानसभा क्षेत्र का उल्लेख नहीं है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया इस विधानसभा चुनाव में वरुणा के साथ इस क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उनका नाम वरुणा विधानसभा क्षेत्र से घोषित हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य बाबूराव चिनचनसूर, विधायक रहे एनवाई गोपालकृष्ण को क्रमश: गुरमितकल और मोलाकालमुरू से टिकट दिया गया। ये दोनों नेता हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

जनता दल (एस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए एस आर श्रीनिवास को गुब्बी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है। दूसरी सूची में कांग्रेस के 41 उम्मीदवार और एक प्रत्याशी सर्वोदय कर्नाटक पार्टी का है। सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया को मेलुकोट विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इस सूची में 11 उम्मीदवार लिंगायत (एक रेड्डी लिंगायत सहित), 11 वोक्कालिगा (दर्शन पुत्तनैया सहित), तीन कुरुबा,तीन मुस्लिम , चार अनूसचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति समुदाय से हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी।

कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 25 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

कांग्रेस अब तक कुल 166 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब उसे 58 सीटों पर उम्मीदवार और घोषित करने हैं। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।