Amarnath Yatra 2024: भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा, बालटाल-पहलगाम में जमकर गरज रहे बादल
जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।
Amarnath Yatra 2024: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो रही है ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा को आज 6 जुलाई को रोक दी गई है. कल रात से बालटाल और पहलगाम सड़कों पर रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. श्रद्धालुओं को वापस उनके बेस कैंप भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी.
अधिकोरियों का कहना है कि यात्रा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियात के तौर पर लिया गया है।
बता दे कि 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। अब तक 1.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु 3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
(For More News Apart from Amarnath Yatra stopped due to heavy rain news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)