ट्विटर से निकाले जाने पर खुश है युवक , सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा कर जाहिर की अपनी ख़ुशी

Rozanaspokesman

देश

युवक ने ट्विटर  निकले जाने पर काफी खुश है। युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी नौकरी जाने पर एक पोस्ट सांझा कर अपनी ख़ुशी को जाहिर किया है। 

The young man is happy to be removed from Twitter

 New Delhi : ट्विटर के मालिक बनते ही एलोन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव किये है। ब्लू टिक से लेकर कंपनी से कई कर्मचारिओं की छटनी तक बड़ा फैसला लिया है। जिससे लोगों में खलबली मची हुई है। पुराने कर्मचारिओं के निकाले जाने से कई लोग हैरान परेशान है। वहीं दूसरी तरफ एक युवक ने ट्विटर  निकले जाने पर काफी खुश है।  युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी नौकरी जाने पर  एक पोस्ट सांझा कर अपनी ख़ुशी को जाहिर किया है। 

ट्विटर से कई कर्मचरिओं की छटनी पर यश नाम का एक 25 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साँझा कर कंपनी से अपनी छटनी की खबर शेयर की है। तस्वीर साझा करते हुए युवक ने लिखा - 'अभी- अभी' छुट्टी मिली है। बर्ड एप.. यह एक परम सम्मान था।  इस टीम और संस्कृति का हिस्सा बनना अबतक का सबसे बड़ा सौभाग्य है। आपको हैरानी होगी की युवक कम्पनी के इस फैसले से खुश है। 

आपको बता दे कि ट्विटर का दवा है कि शुक्रवार से वहां पर काम कर रहें कर्मचरिओं की छटनी शुरू हो जाएगी।