Madhya Pradesh Factory Blast: मध्य प्रदेश में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल
घायल हुए लोगों में करीब 51 मरीज फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर
Madhya Pradesh Harda firecracker factory Blast News In Hindi: मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 11 लोग इस हादसे में अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं इस मामले में घायलों की संख्या करिब 217 पहुंच गई है। इस दौरान इस हादसे में घायल हुए लोगों में करीब 51 मरीज फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले में प्रशासन ने जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही कार्रवाई करते हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाना शुरू कर दिया था। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पीड़ितों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। इस दौरान प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये प्रदान करने के साथ घायलों को मुफ्त इलाज देने की बात कही हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही सख्त कार्रवाई की बात
वहीं बीते कल ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हादसे में घायल लोगों को मिलने पहुंचे थे। जहां पहुंच कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया था। वहीं मामले में किसकी गलती है इसको लेकर भी सरकार की और से सख्त कार्रवाई की बात कही गई हैं। इस दौरान खुद मरीजों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया को कहा की वे इस मामले में पूरी जांच करने के बादग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि आज के बाद इस तरह की कोई भी घटना ना घटित हो।
फैक्ट्री स्थल का भी जायजा लेंगे सीएम
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जहां इस हादसे को दुख जताते हुए मामले में दोषियों को न बख्शे जाने की बात कही हैं। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव आज घटना स्थल का भी जायजा लेंगे ताकि इस मामले में अधिकारियों को जल्द मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाए।
गौर हो की इस फैक्ट्री बलास्ट में जहां अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 200 से ज्यादा मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी हैं। वहीं पुलिस की और से भी इस मामले में जांच तेज कर दी गई है, ताकि पता लगाया जा सके की इस मामले में किन कारणों की वजह से ये हादसा पेश आया है।
(For more news apart from Madhya Pradesh Harda firecracker factory Blast News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)