PM मोदी का दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरा शुरू, तीन राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे भाग

Rozanaspokesman

देश

शाह और नड्डा सोमवार को मेघालय पहुंचे थे।

PM Modi's two-day Northeast tour begins

गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वोत्तर का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू किया जहां वह मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में शपथ ग्रहण समारोहों में भाग लेंगे और असम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक भी करेंगे। मोदी विमान से गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य तथा अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से वह एक हेलीकॉप्टर से शिलॉन्ग रवाना हो गए। मेघालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा उनकी अगवानी करेंगे। शाह और नड्डा सोमवार को मेघालय पहुंचे थे।

मोदी मेघालय में कोनराड संगमा नीत सरकार और नगालैंड में नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली सरकार के शपथ ग्रहण समारोहों में भाग लेंगे। वह शाम को गुवाहाटी लौटेंगे और असम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री बुधवार को माणिक सरकार की अगुवाई में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अगरतला रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर कामरूप महानगर प्रशासन ने सात और आठ मार्च को पूरे जिले के क्षेत्र को ‘नो ड्रोन फ्लाई जोन’ घोषित किया है।