डेयरी प्रोडक्ट्स की आपूर्ति-मांग के अंतर पर रखी जा रही है नजर: सरकार
हालात के मद्देनजर इसके आयात के बारे में फैसला किया जाएगा।
Keeping an eye on the demand-supply gap of dairy products: Government
New Delhi: सरकार ने वीरवार को कहा कि डेयरी उत्पादों की आपूर्ति-मांग में अंतर पर राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के साथ वह भी निगरानी रख रही है और हालात के मद्देनजर इसके आयात के बारे में फैसला किया जाएगा।
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने कहा कि डेयरी क्षेत्र में मांग-आपूर्ति में कुछ अंदर देखा गया है। शुरुआती तौर पर यह माना गया है कि कोविड महामारी के बाद पोषक, सुरक्षित और स्वच्छ दूध एवं दुग्ध उत्पादों की खपत बढ़ गई है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “गर्मी के मौसम से पहले दूध की बढ़ती मांग और आपूर्ति के बीच अंतर को देखते हुए कई डेयरी संघों ने इसके आयात की मांग की है।” इसे देखते हुए NDDB केंद्र सरकार के साथ मिलकर मांग-आपूर्ति की निगरानी कर रहा है।