Delhi Excise Policy News: दिल्ली की अदालत ने के कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई
के. कविता की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 मई तक बढ़ा दी।
Delhi court extends K Kavita's judicial custody till May 14 in Delhi Excise Policy News: दिल्ली की अदालत ने शराब नीति से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद (एमएलसी) के. कविता की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 मई तक बढ़ा दी।
Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने किया दीपिका पादुकोण का लुक कॉपी! फैंस ने ली चुटकी
तेलंगाना की एमएलसी कविता को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया था।
सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है और वह एक हफ्ते में कविता के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर सकती है।
(For more news apart from Delhi court extends K Kavita's judicial custody till May 14 in Delhi Excise Policy News, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)