Kartarpur Sahib Corridor Closed News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़े सुरक्षा तनाव के बीच करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद
491 श्रद्धालुओं ने करतारपुर कॉरिडोर जाना था . मौके से 60 श्रद्धालुओं को वापस किया गया.
Kartarpur Sahib Corridor Closed News in Hindi
Kartarpur Sahib Corridor Closed News in Hindi: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के चलते करतारपुर कॉरिडोर को बंद किया गया है. बता दे कि पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने पर रोक लगा दी गई है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, बढ़े हुए सुरक्षा तनाव के बीच एहतियात के तौर पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। 491 श्रद्धालुओं ने करतारपुर कॉरिडोर जाना था . मौके से 60 श्रद्धालुओं को वापस किया गया.
(For more news apart from Kartarpur Sahib Corridor Closed News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)