बृजभूषण सिंह के खिलाफ केस वापस लेने की खबर को नाबालिग पहलवान के पिता ने किया ख़ारिज
दावा किया गया कि 7 पीड़ितों में शामिल एकमात्र नाबालिग पहलवान की तरफ से बृजभूषण के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले ली गई है.
New Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े यौन शोषण के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया. नाबालिग पहलवान के पिता ने उन सारी खबरों को ख़ारिज कर दया है जिसमें यह दावा किया गया कि 7 पीड़ितों में शामिल एकमात्र नाबालिग पहलवान की तरफ से बृजभूषण के खिलाफ अपनी शिकायत वापस ले ली गई है. पड़िता के पिता ने कहा कि यह खबर गलत है। हमनें शिकायत वापस नहीं ली है. जी हां, हमनें लड़ने का निर्णय लिया है.
बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से पहलवान बृजभूषण के खिलाफ धरना दे रहे है। मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पहला मामला नागालिग पहलवान की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. वहीं दूसरा मुकदमा महिलाओं की अस्मिता के उल्लंघन से जुड़ा है. वहीं पहलवानों का कहना है कि न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.