Narendra Modi oath News: रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की लेंगे शपथ नरेंद्र मोदी

देश

बैठक में एनडीए सांसदों के अलावा गठबंधन के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time on Sunday

Narendra Modi Oath News:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में कहा कि नरेंद्र मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जुटे एनडीए नेताओं को जोशी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को शाम 6 बजे होगा.

बैठक में एनडीए सांसदों के अलावा गठबंधन के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए एक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं और इसे सहयोगी दलों और सांसदों का समर्थन मिलेगा.

एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 से अधिक है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सरकार बनाने के प्रयासों को तेज करने के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ लगातार बातचीत की है।

(For More News Apart from Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time on Sunday, Stay Tuned To Rozana Spokesman)