RBI MPC Meeting 2024: RBI ने लगातार छठी बार रेपो दर में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 6.50 प्रतिशत बरकरार
आपको बता दें कि रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा।
RBI Kept The Repo Rate at 6.5 Percent For The Sixth Consecutive Time News In Hindi: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस बार भी नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने लगातार छठी बार नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
आपको बता दें कि रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का मतलब है कि मकान, वाहन समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वृद्धि दर का अनुमान सात प्रतिशत रखा है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के 5.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है।
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मंगलवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘एमपीसी ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।’’ इसके साथ, एमपीसी ने उदार रुख को वापस लेने के अपने रुख पर भी कायम रहने का निर्णय किया है।
दास ने कहा, ‘‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। एक तरफ आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है, वहीं महंगाई कम हो रही है। हमारी बुनियाद सृदृढ़ है।’’
बता दें कि इससे पहले, मुख्य रूप से मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए कुल छह बार में रेपो दर में 2.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।
(For more news apart from ‘RBI Kept The Repo Rate at 6.5 Percent For The Sixth Consecutive Time News In Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)