दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 733 नए मामले , संक्रमण दर 19.93 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे।
733 new cases of Covid-19 surfaced in Delhi, infection rate 19.93 percent
New Delhi: दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 733 नए मामले सामने आए जो सात महीने से अधिक समय में सबसे अधिक है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर 19.93 प्रतिशत है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में दो और करोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को 16.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 606 मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की महामारी से मौत हुई थी। बुधवार को शहर ने 26.54 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी जो लगभग 15 महीनों में सबसे अधिक थी। इस दौरान 509 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए थे।