India vs Pakistan: 'भारत ने फिर किया हमपर हमला', पाकिस्तान का बड़ा दावा, कहा- भारतीय ड्रोन लाहौर पहुंचा

Rozanaspokesman

देश

पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के कई इलाकों में हमला किया है.

Pakistan Makes Big Claim India Attacked Again News In Hindi

Pakistan Makes Big Claim India Attacked Again News In Hindi: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लागातार बढ़ रहा है.  भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया है.  भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। बताया जा रहा है कि इस हमले में 100 आतंकवादी मारे गए है। 

'भारत ने फिर किया हमपर हमला', पाकिस्तान का बड़ा दावा

वहीं अब पाकिस्तान ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के कई इलाकों में हमला किया है, जिसमें कहा गया है कि "एक भारतीय ड्रोन लाहौर तक पहुंच गया है और भारत ने कई स्थानों पर कई ड्रोन भेजे हैं।"

पाकिस्तान के डीजी आईएसपीआर जनरल अहमद शरीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "7-8 मई को भारत ने कई स्थानों पर कई ड्रोन भेजकर फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अब तक पाकिस्तान द्वारा 12 ड्रोन गिराए गए हैं, लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, अटक, बहावलपुर, मियानो, छोर और कराची सहित कई स्थानों पर मलबा एकत्र किया जा रहा है।"

उन्होंने यह भी कहा, "एक ड्रोन लाहौर पहुंचा और लाहौर के पास 4 सैनिक घायल हो गए, जबकि उपकरणों को भी आंशिक क्षति पहुंची है।" 

उन्होंने कहा, "सिंध के मियानो में एक नागरिक की भी मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।" 

उन्होंने आगे दावा किया कि "अब तक 5 विमान, कई ड्रोन गिराए गए हैं, और नियंत्रण रेखा के पास कई लोगों के हताहत होने की भी खबर है।"  

उन्होंने कहा, "भारत ने अपनी रणनीति खो दी है। यह भारी आवेश वाले वातावरण में बढ़ रहा है। पाकिस्तानी सशस्त्र बल पूरी तरह सतर्क हैं।"  

यहां आपको बता दे कि पाकिस्तान के इस दावे का भारत द्वारा कोई पुष्टी नहीं की गई है. 

(For more news apart from  Pakistan Makes Big Claim India Attacked Again News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)