1984 सिख नरसंहार मामला: सज्जन कुमार पर आरोप तय करने का फैसला टला
यह मामला नवंबर 1984 में सिख नरसंहार के दौरान जनकपुरी में सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या से जुड़ा है।
Verdict on framing charges against Sajjan Kumar deferred
नई दिल्ली: 1984 सिख नरसंहार मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार पर आरोप तय करने के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में फैसला टल गया. अब सज्जन कुमार पर आरोप तय करने पर 19 अगस्त को फैसला आएगा. दरअसल, यह मामला नवंबर 1984 में सिख नरसंहार के दौरान जनकपुरी में सोहन सिंह और उनके दामाद अवतार सिंह की हत्या से जुड़ा है।
इसी तरह विकासपुरी थाना क्षेत्र में गुरुचरण सिंह को जला दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इन दोनों मामलों में 2015 में एस.आई.टी. ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में मई 2018 को सज्जन कुमार का पॉलीग्राफ टेस्ट भी हो चुका है.