PM Modi ने भारतीय हॉकी टीम को उनकी शानदार जीत के लिए दी बधाई, कहा- इस उपलब्धि को आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी

Rozanaspokesman

देश

पीएम मोदी ने एक्स पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा, एक उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी!

PM Modi congratulated Indian hockey team for their spectacular victory in Paris Olympic 2024

PM Modi congratulated Indian hockey team for their spectacular victory in Paris Olympic 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है.  ऐसे में पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को सराहा है और उन्हें उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी है. 

पीएम मोदी ने एक्स पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी! भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में चमके, कांस्य पदक घर लाए। यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है। 

आपकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। उन्होंने अत्यधिक धैर्य और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई. हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि इस खेल को हमारे देश के युवाओं के बीच और भी लोकप्रिय बनाएगी।

(For more news apart from PM Modi congratulated Indian hockey team for their spectacular victory in Paris Olympic 2024, stay tuned to Rozana Spokesman)