कोलकाता: आज से वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक शुरू

Rozanaspokesman

देश

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।

Kolkata: G20 meeting on financial inclusion begins from today
Kolkata: G20 meeting on financial inclusion begins from today

कोलकाता : ‘वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी’ को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू होगी। नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी।

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धान्त पर केंद्रित होगी।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के 1,800 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।