जियो-बीपी ने लाॅन्च किया 20 प्रतिशत एथनॉल वाला ई-20 पेट्रोल

Rozanaspokesman

देश

जल्द ही इसका विस्तार पूरे नेटवर्क में किया जाएगा।’’ ई-20 ईंधन में 20 प्रतिशत एथनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है।

Jio-BP introduced E-20 petrol with 20 percent ethanol

New Delhi:  रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की बीपी के संयुक्त उद्यम जियो-बीपी ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल पेश किया है। यह सरकार की कच्चे तेल का आयात और कार्बन उत्सर्जन कम करने के कार्यक्रम के अनुरूप है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, “इसके साथ ही जियो-बीपी ई-20 ईंधन उपलब्ध कराने वाले पहले खुदरा विक्रेताओं में शामिल हो गई है।’’ कंपनी ने कहा, “ई-20 ईंधन के अनुकूल वाहनों के मालिक चुनिंदा जियो-बीपी पेट्रोल पंप से यह ईंधन ले सकेंगे। जल्द ही इसका विस्तार पूरे नेटवर्क में किया जाएगा।’’ ई-20 ईंधन में 20 प्रतिशत एथनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है।

पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण के कार्यक्रम से जहां कच्चे तेल का आयात घटेगा और कॉर्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, वहीं इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी। कंपनी ने बयान में कहा, “भारत का ईंधन और परिवहन उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। उम्मीद है कि अगले 20 साल में यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ईंधन बाजार बन जाएगा।”

इसी सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह-2023 में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल पेश किया था, जिसकी बिक्री कुछ राज्यों के चुनिंदा पेट्रोल पंप पर शुरू हो गई है।