Haldwani Violence: पहले ही की गई थी हिंसा की तैयारी, नैनीताल डीएम वंदना का बड़ा दावा

देश

Haldwani Violence: पहले ही की गई थी हिंसा की तैयारी, नैनीताल डीएम वंदना का बड़ा दावा

Nainital DM Vandana On  Haldwani Violence News In Hindi

Nainital DM Vandana On  Haldwani Violence News In Hindi: उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं. पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया है.  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अलर्ट पर है. वहीं इस बीच नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने हिंसा के माध्यम से बड़ी साजिश को अंजाम दिए जाने का खुलासा किया. 

उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में कई दावे किये हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसमें काफी नुकसान हुआ है. हल्द्वानी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई थी. इसको लेकर नोटिस भी समय रहते दे दिए गए थे. बावजूद इसके उपद्रवियों ने हमला कर इसे हिंसक रूप दे दिया. 

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि दंगाइयों ने पहले से ही प्लान बनाया था.  इनका प्लान था कि जैसे ही डिमोलिशन की कार्रवाई होगी उस दिन हमला किया जाएगा और ऐसा ही किया गया. 

" परिसंपत्तियों के नुकसान में मुख्य रूप से थाना को पूरी तरह से नुकसान हुआ है। भीड़ ने पुलिस स्टेशन को क्षतिग्रस्त कर दिया...यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। 

आरोपियों की पहचान कर की जाएगी सख्त कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सांप्रदायिक घटना नहीं थी। तो इसे सांप्रदायिक या संवेदनशील न बनाया जाए। किसी विशेष समुदाय ने जवाबी कार्रवाई नहीं की...यह राज्य मशीनरी, राज्य सरकार और कानून व्यवस्था की स्थिति को चुनौती देने का एक प्रयास था...शाम को फिर से ब्रीफिंग की जाएगी...''

(For more news apart from Nainital DM Vandana On  Haldwani Violence News In Hindi:’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)