CEC Rajiv Kumar Security: मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार को मिली 'Z' कैटेगरी की सुरक्षा

देश

 केंद्र सरकार ने संभावित खतरों के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

Chief Election Commissioner Rajeev Kumar gets 'Z' category security News In Hindi

Lok Sabha Election 2024 : केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सशस्त्र कमांडो की Z श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है.  केंद्र सरकार ने संभावित खतरों के मद्देनजर यह फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस काम के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को करीब 40-45 कर्मियों/जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी है.

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार के लिए मजबूत सुरक्षा की सिफारिश की थी। सात चरणों में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों के बीच यह कदम उठाया गया है. आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. सूत्रों ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे के दौरान सशस्त्र कमांडो भी उनके साथ रहेंगे.

राजीव कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। 

(For more news apart from Chief Election Commissioner Rajeev Kumar gets 'Z' category security  News In Hindi
, stay tuned to Rozana Spokesman)