India vs Pakistan: पाकिस्तान को भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, अब अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से मांग रहा कर्जा!
पाकिस्तान ने माना कि उसे भारी नुकसान हो गया है .
Pakistan is seeking loan from international partners News In Hindi:भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत के एयर स्पेस डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के हमलों को विफल किया है। भारत की तरफ से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। भारत ने पाकिस्तान के फाइटर प्लेन्स को मार गिराया है. ऐसे में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठान पड़ा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तान ने खुद इसको माना है. वहीं पाकिस्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से कर्जा भी मांगा है.
पाकिस्तान सरकार के Economic Affairs Division ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि "हमें भारत से तनाव के बीच बहुत ज्यादा नुकसान हो गया है, हमें अधिकी लोन की ज़रूरत है". पाकिस्तान ने माना कि उसे भारी नुकसान हो गया है .
पाकिस्तान सरकार के Economic Affairs Division ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि, पाकिस्तान सरकार ने भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं। राष्ट्र से दृढ़ रहने का आग्रह किया गया है।
हालांकि ट्वीट के सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार ने इसे नकार दिया. ट्वीट के बारे पाकिस्तान ने कहा कि उनका एकाउंट हैक हो गया था. उन्होंने ऐसी कोई मांग नही की है.
वहीं अब भारत ने पाकिस्तान के इस हालात पर पाकिस्तान की फिरकी ली है. PIB India ने एक पोस्ट शेयर करते हुए गोलमाल फिल्म से अर्शद वारसी के पॉपुलर डायलॉग के साथ पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है. जिसमें लिखा है ये कोई तरीका है भीख मांगने की.
(For more news apart from Pakistan is seeking loan from international partners News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)