PM Modi Russia Visit: पीएम मोदी ने रूसी धरती पर गिनाईं भारत की उपलब्धियां, बोले, 'दुनिया कह रही है भारत बदल रहा है'

Rozanaspokesman

देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम है। 2

PM Modi Russia Visit PM Modi enumerated India's achievements on Russian soil

PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने आज  रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पिछले 10 सालों में भारत की उपलब्धियों के बारे में बताया।

पीएम मोदी ने कहा, जब भारत जी 20 जैसे सफल आयोजन करती है, भारत सिर्फ 10 वर्षों में अपने एयरपोर्ट की संख्या को दोगुना कर देता है तो दुनिया कहती है कि भारत सच में बदल रहा है। जब भारत सिर्फ 10 साल में 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है तो दुनिया को भारत की ताकत का अनुभव होता है...आज जब भारत आदित्य-एल1 से सूरज की परिक्रमा करता है तो दुनिया कहती है भारत सच में बदल रहा है. आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रिकॉर्ड बना रहा है...।

पीएम मोदी ने आगे कहा आज ग्लोबल इकोनॉमी की वृद्धि में 15% भारत की हिस्सेदारी है। आने वाले समय में इसका और ज्यादा विस्तार होना तय है। वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चुनौती को चुनौती देने में भारत सबसे आगे रहेगा। मेरे तो DNA में है चुनौती को चुनौती देना...।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम है। 2014 में जब आप लोगों ने मुझे पहली बार देश की सेवा करने का मौका दिया तब कुछ सैकड़ों में स्टार्ट-अप हुआ करते थे, आज लाखों में है। आज भारत वो देश है जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है और यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है। दुनिया भी हिंदुस्तान के नौजवानों के टैलेंट को देख कर अचंभित है।"

भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है उसे देख कर दुनिया हैरान है। दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं भारत बदल रहा है... वो ऐसा क्या देख रहे हैं? भारत का कायाकल्प, भारत का नवनिर्माण वो साफ-साफ देख पा रहे हैं...।"

मॉस्को में पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपका ये प्रेम, आपका ये स्नेह, आपने यहां आने के लिए समय निकाला मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं अकेला नहीं आया। मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं। मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं। मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं..."

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा 1 महीना हुआ है। आज से ठीक 1 महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा..."

(For More News Apart from PM Modi Russia Visit  PM Modi enumerated India's achievements on Russian soil 
 News in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)