राहुल गांधी के बोलने के दौरान संसद टीवी का कैमरा ज्यादातर समय ओम बिरला पर केंद्रित था: कांग्रेस का आरोप
सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड राहुल गांधी को कैमरे पर दिखाया गया .
Party General Secretary Jairam Ramesh
New Delhi: कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि जब उसके नेता राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रख रहे थे तो ज्यादातर समय कैमरा ओम बिरला पर केंद्रित रहा।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राहुल गांधी ने लोकसभा में मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकेंड तक बात की और इसमें से सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड उन्हें कैमरे पर दिखाया गया और बाकी समय कैमरे पर ओम बिरला को दिखाया गया.
रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘यह और भी खराब है। राहुल गांधी ने मणिपुर पर 15 मिनट 42 सेकेंड तक बात की। इस दौरान संसद टीवी का कैमरा 11 मिनट 08 सेकेंड यानी 71 प्रतिशत समय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर केंद्रित रहा। जब राहुल गांधी मणिपुर पर बोले तो संसद टीवी ने सिर्फ 4 मिनट 34 सेकंड उन्हें दिखाया। ’’