Baba Vanga 2024 Predictions: 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, कहा- ' राष्ट्रपति पुतिन की होगी हत्या, दुनिया पर...'

Rozanaspokesman

देश

यह साल कई लोगों के लिए उनके जीवन में कई खुशियां लेकर आया होगा तो कई लोगों के लिए परेशानियां भी.

Baba Vanga 2024 Predictions Vladimir Putin Murder baba vanga ki bhavishyavani

Baba Vanga 2024 Predictions News In  Hindi: साल 2023 का अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है. यह साल धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. वहीं अब नए साल 2024 को स्वागत करने के लिए उत्साहित है. कुछ ही दिनों में हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। जहां हम अपनी जिदंगी को और बेहतर करने के बारे में सोचेंगे।  जो हम साल 2023 में नहीं कर पाए वो हम साल 2024 में पुरा करने की ठानेगें। 

यह साल कई लोगों के लिए उनके जीवन में कई खुशियां लेकर आया होगा तो कई लोगों के लिए परेशानियां भी. वहीं पूरी दुनिया के लिए यह साल covid 19 के खात्मा के लिए खास रहा है. वहीं इसी साल भारत ने कई उपल्बधियां हासिल की है जो हमेशा याद रहेगी। भारत ने चंद्रयान 3 को सफलतापुर्वक चांद की सतह तक पहुचाया जो कि इतिहास में भी हो गया है.

वहीं इसी साल इजराइल और हमास के बीच जंग भी छिड़ी है जो वहां के आं लोगों के लिए कभी ना भुलाए जाने वाला साल होने वाला है. 

वहीं अब लोग साल 2024 के बारे में भी सोचने लगे है कि आखिर आनेवाला साल पूरी दुनिया के लिए क्या नया लेके आनेवाला है. वहीं साल 2024 को लेकर बुल्गारिया के भविष्यवक्ता और पूरी दुनिया में बाबा वेंगा के नाम से जाने जाने वाले बाबा ने कई भविष्यवाणियां की है.  उनके मुताबिक आने वाला साल भी लोगों के लिए कुछ अच्छी चीजें तो कुछ बुरी चीजें लेकर आनेवाला है. जिसका असर पुरी दुनिया पर पड़ेगा। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में ये भी बता दिया है कि दुनिया कब खत्म होने वाली है.

 रूसी राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन की होगी हत्या- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

एक मीडिया रिपो्र्ट के मुताबिक बाबा वेंगा ने साल 2024  के लिए भविष्यवाणी करते हुए बताया कि आने वाला साल 2024 रूसी राष्ट्रपति वलादिमीर पुतिन  के लिए बड़ा भयानक होनेवाला है. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि 2024 में पुतिन की हत्या कर दी जाएगी। उनकी  हत्या उनेक ही देश के एक व्यक्ति द्वारा की जाएगी।

बाबा वेंगा ने यूरोपिय आतंक को लेकर भी भविष्यवाणी की है. बाबा के अनुसार आनेवाले साल में यूरोप में आतंकवाद में वृद्धि होगी। साथ ही कोई एक बाड़ा देश जैविक हथियारों की परीक्षण करेगा और हो सकता है कि वो किसी पर हमला भी करें। बाबा वेंगा के अनुसार 2024 में कई प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। वहीं रेडिएसन लेवल में भी बढ़ोतरी देखी जा सकेगी।  

आर्थिक संकट का सामना करेगी दुनिया

बाबा वेंगा ने 2024 के लिए की गई भविष्यवणी में ये भी कहा है कि यह साल आर्थिक संकट को बढ़ावा देगा, जिसका कारण बढ़ते कर्ज, वैश्विक तनाव हो सकता है. उनके मुताबिक 2024 में हेकर्स पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों जैसे बुनियादी ढ़ाचों को निशाना बनाएंगे और यह राष्ट्रीय सुरक्षा के  लिए बड़ा खतरा होगा।

दुनिया के पास होगा कैंसर जैसी बिमारियों का इलाज

अपनी भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए कई अच्छी बातें भी बताई। उन्होंने कहा कि इस साल दुनिया के पास कैंसर और अल्जाइमर जैसी कई बड़ी बिमारियों का इवाज होगा। विश्व प्रसिद्ध बाबा ने 2024 के साथ -साथ 2025 और 2028 के लिए भी भविष्यवाणी की. उन्होंने बताया कि उस समय में दुनिया भूख के सामाधान की आशा कर रही होगी। उन्होंंने यह भी बताया कि साल 2076 तक साम्यवाद वापस आएगा।

इस साल खत्म हो जाएगी दुनिया

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में दुनिया को साल 5079 तक ही देखा है. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि साल 5079 तक ही दुनिया रहेगी और इसके बाद दुनिया खत्म हो जाएगी। 

(For more news apart from Baba Vanga 2024 Predictions News In  Hindi', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)