सिविल एविएशन मंत्रालय का बड़ा कदम, देश के 10 बड़े एयरपोर्ट पर IAS अफसरों की तैनाती, इंडिगो फ्लाइट्स में 5% कटौती

Rozanaspokesman

देश

पिछले 7 दिन में इंडिगाे की 4500 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं।

IAS Officers Deployed At 10 Major Airports For Inspection Amid Indigo Crisis  

IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में लगातार आठ दिन से चल रहे संकट के बीच सरकार ने एयरलाइन पर कड़ा कदम उठाया है। सोमवार को सिविल एविएशन मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में एयरलाइन की 5% फ्लाइट्स में कटौती का निर्देश जारी किया गया। यह कटौती मुख्य रूप से हाई-डिमांड और हाई-फ्रीक्वेंसी रूट पर की गई है। इसका असर इंडिगो की रोजाना चलने वाली 2,300 फ्लाइट्स पर पड़ेगा, यानी लगभग 115 फ्लाइट्स घट जाएंगी।(IAS Officers Deployed At 10 Major Airports For Inspection Amid Indigo Crisis news in hindi) 

राहुल भाटिया के कंट्रोल वाली यह एयरलाइन हर दिन करीब 90 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन और 40 से ज्यादा विदेशी डेस्टिनेशन 2,200 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। ऐसे में 5% कटौती का मतलब है कि 115 दैनिक उड़ानें कम होंगी।

सूत्रों के मुताबिक DGCA ने एयरलाइन को इसका औपचारिक सूचना भेज दी है। जिन रूटों पर कटौती होगी, वहां कनेक्टिविटी पर कम असर पड़े, इसके लिए DGCA और इंडिगो मिलकर प्लानिंग कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में यह कटौती बढ़ भी सकती है। DGCA एयरलाइन की वास्तविक क्षमता और रोजाना उड़ाई जा सकने वाली फ्लाइट संख्या देखकर अतिरिक्त कटौती का फैसला करेगा।

इसके अलावा इंडिगो को बुधवार शाम 5 बजे तक DGCA को एक बदला हुआ शेड्यूल जमा करने का भी निर्देश दिया गया है।

इधर केंद्र ने मौजूदा हालात की जांच के लिए 10 बडे एयरपोर्ट पर सीनियर अफसरों को तैनात किया है। ये लोग पता लगाएंगे कि यात्रियों को कौन-कौन सी परेशानी आ रही है। ये अफसर डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के हैं। 10 बड़े एयरपोर्ट में मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

वहीं, इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है। सुबह10.30 बजे तक बेंगलुरु और हैदराबाद से 180+ फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं।

(For more news apart from Read In AppOfficers Deployed At 10 Major Airports For Inspection Amid Indigo Crisis news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)